Site icon Yashbharat.com

DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ट्रेंड जारी रखेगी सरकार, इस दिन कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा

       

7th Pay Commission DA+ DR केंद्र की मोदी सरकार DA में 4 फासदी बढ़ोतरी का ट्रेंड जारी रख सकती है। जानकारों के अनुसार मंहगाई से प्रभावित होने वाले इस भत्ते में फिलहाल 4 प्रतिशत की ही उम्मीद है लेकिन इसके साथ 18 माह के DA एरियर का तोहफा जरूर कर्मचारियों को मिलेगा जिसमे 2 लाख रुपये तक एकमुश्त सेंट्रल के एम्प्लाई को मिल सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक जुलाई के पहले सरकार इसकी घोसणा करेगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार डीए और डीआर में चार फीसदी डीबढ़ोतरी के ट्रेंड को जारी रख सकती है। दरअसल पिछले दो बार से केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में पिछले दो बार से लगातार 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। पहली बार जुलाई 2022 डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 34 फीसदी से 38 फीसदी हो गई थी।

जुलाई 2023 में बढ़ेगा डीए और डीआर

इसके बाद 24 मार्च 2023 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद डीए 38 से 42 फीसदी पर जा पहुंचा। अब अगले महंगाई भत्ते जिसका जुलाई 2023 में ऐलान होना है, उस पर लोगों की निगाहें टिकी है।

जनवरी और जुलाई में होता डीए में रिविजन

जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर जानकारों का भी कहना है कि जिस तरह महंगाई के हालात हैं और दो महीने के CPI-IW के आंकड़ें आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में डीए और डीआर में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी के पूरा आसार है। अगर ऐसा होता है कि 42 फीसदी तक पहुंच चुका महंगाई भत्ता जुलाई में उछलकर 46 फीसदी हो सकता है। हालांकि AICPI के नए आंकड़ों के आने के बाद ये और तय हो जाएगा कि सरकार 3 फीसदी या 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी करेगी।

एक करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

आपको बता दें कि महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DA Hike) में इस बढ़ोतरी के बाद करीब 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में एक बार फिर बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। गौरतलब है कि डीए कर्मचारी के बेसिक वेतन पर आधारित होता है। डीए में बढ़ोतरी से आपकी टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है।

Exit mobile version