Business

काली हल्दी की खेती से होगी बंपर कमाई, कम समय में बन जायेंगे लखपति, देखे जानकारी

काली हल्दी की खेती से होगी बंपर कमाई, कम समय में बन जायेंगे लखपति, देखे जानकारी, आज के समय में किसानों को गेहूं और चावल की खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं मिलता है और इसमें मेहनत भी बहुत लगती है लेकिन इस फसल की खेती करके आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस फसल की खेती बहुत ही लाभदायक है, इस फसल की खेती से उत्पादन भी बहुत जबरदस्त होता है। हम बात कर रहे हैं काली हल्दी की खेती की, काली हल्दी पीली हल्दी से कई गुना ज्यादा फायदेमंद होती है। इसकी खेती से उत्पादन और आमदनी भी बहुत अच्छी होती है।

यह भी पढ़ें:Creta की बोलती बंद कर देंगा Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV कार, किलर लुक और फीचर्स के साथ देखे कीमत

काली हल्दी की खेती

काली हल्दी की बुवाई का सही समय जून-अगस्त के बीच होता है। काली हल्दी की खेती के लिए जलवायु गर्म होती है, काली हल्दी की खेती के लिए 15 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त होता है। काली हल्दी की खेती के लिए उपजाऊ दोमट मिट्टी, अच्छी जल धारण क्षमता वाली मध्यम भूमि की आवश्यकता होती है। एक हेक्टेयर में लगभग 2 क्विंटल काली हल्दी के बीज का उपयोग होता है। एक एकड़ भूमि में लगभग 12-15 क्विंटल काली हल्दी का उत्पादन होता है।

काली हल्दी के फायदे

काली हल्दी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य को स्वस्थ रखते हैं। इसमें कई गुणों वाले पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को कई बीमारियों से बचाते हैं. पाचन तंत्र की समस्या को दूर करने में काली हल्दी काफी फायदेमंद साबित होती है. कई खतरनाक बीमारियों को दूर करने के लिए काली हल्दी काफी कारगर इलाज है.

यह भी पढ़ें:Iphone की समस्या बनेगा Realme Narzo N53 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

काली हल्दी की खेती से होगी बंपर कमाई, कम समय में बन जायेंगे लखपति, देखे जानकारी, काली हल्दी की खेती से लाखों का मुनाफा काली हल्दी की खेती करने से आपको काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है. काली हल्दी की खेती से काफी मुनाफा होता है. अगर आप काली हल्दी की खेती करते हैं तो आपको कम से कम 10 से 12 लाख रुपए का काफी अच्छा मुनाफा होगा क्योंकि यह हल्दी काफी फायदेमंद होती है और बाजार में इसकी काफी मांग भी है इसलिए यह अच्छी कीमत पर बिकती भी है.

Back to top button