बसाड़ी में अवैध शराब विकी में क्राईम ब्रांच कटनी का छापा 200 पाव देशी शराब जप्त

बसाड़ी में अवैध शराब विकी में क्राईम ब्रांच कटनी का छापा 200 पाव देशी शराब जप्

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच कटनी की टीम द्वारा थाना बड़वारा के बसाड़ी ग्राम रोड में अवैध रूप से देशी शराब का विक्रय करते हुए घुघरी के अशोक सिंह बसाड़ी के रामकेश पटेल को पकड़ा गया, खुले मैदान में राम सिंह पटेल लोहे की गुमटी में फर्जी बियर बार बना कर अवैध शराब का बिक्रय कर राहा था, एवं अशोक कोल बसाड़ी बरही मुख्य मार्ग पर सटर लगी दुकान से अवैध शराब बेचता पाया गया। क्राईम ब्राचं कटनी की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो अरोपियों को पकड़ा और बड़वारा पुलिस टीम के सुपुर्द किया जिस पर थाना बड़वारा में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई. श्रीमान पुलिस अधीक्षक माहोदय के द्वारा जन शिकायतों पर जीरो टॉलरेन्स की सोच के तहत कार्यवाही की गई, जिससे अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों में हड़कम्प व्याप्त है। धरपकड़ कार्यवाही मे कटनी क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप अयाची एवं उनकी टीम सउनि राम शरण मिश्रा एवं आर० कामोद कोल, आर० तुषार रजक सहित बड़वारा पुलिस की संयुक्त भूमिका रहीं । कार्यवाही के दौरान आरोपियों से 200 पाव प्लेन एवं मशाला देशी शराब कीमती 20000/- रूपये जप्त की गई।

Exit mobile version