Crime : शराब पिलाकर पत्नी के निर्वस्त्र फोटो खींचे देवर-चाचा को दिखाया

Crime। खुड़ैल थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर खंडवा रोड़ निवासी रियल एस्टेट कारोबारी भारतसिंह के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
महिला का आरोप है कि भारत ने पहली पत्नी को मृत बताकर शादी कर ली। उसने शराब व नशीला पदार्थ पिलाकर निर्वस्त्र अवस्था में फोटो खींच लिए।
शराब की बोतलें जमाकर वीडियो भी बना लिया। डीआइजी मनीष कपूरिया ने मुख्यालय डीएसपी अजय वाजपेयी को जांच सौंपी है।
टीआइ महेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक महिला की इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से दोस्ती हुई थी। भारत ने पहली पत्नी रेखा को मृत बताया और खुड़ैल स्थित एक मंदिर में शादी कर ली।
महिला को जामनिया खुर्द स्थित फॉर्म हाउस में पत्नी के रूप में रखता था। कुछ समय बाद महिला को पता चला कि रेखा जिंदा है और भारत ने झूठ बोला है।
नाराज होकर उसने भारत के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया और भारत को जेल भिजवा दिया। उसके पिता दिलीप व रेखा ने पीड़िता को घर का सदस्य मानने की सहमती दे दी और कोर्ट में राजीनामा पेश करवा दिया।