Breaking
14 Mar 2025, Fri

Cricket LIVE आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 200 रन का टारगेट

...

Cricket LIVE विश्वकप में आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ संकट में पड़ गई। आस्ट्रेलिया ल 49 ओवर में 199 रन बना कर आल आउट हो गई तथा भारत को 200 रन का टारगेट दिया।

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया है। रविवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया टीम से ओपनर डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

हाईलाइट

वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर ने 19 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20 पारी) के नाम यह रिकॉर्ड था।

एलेक्स कैरी बिना खाता खोले आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (27 रन) और स्टीव स्मिथ (46 रन) को बोल्ड किया।

इससे पहले, कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर (41 रन) को कॉट एंड बोल्ड किया।

मिचेल मार्श बुमराह का शिकार बने।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें-  माधव नगर मेहड़ दरबार में महंत श्री मुरलीधर साहिब जी की सप्तम पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रमआयोजित होगा कार्यक्रम, 11 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगी सुखमनी पाठ

5 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने कंगारू पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 गेंदों में 69 रन जोड़े। साझेदारी में वॉर्नर ने 36(44) और स्मिथ ने 33(41) रन बनाए। पार्टनरशिप को कुलदीप यादव ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा।

मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। यह जडेजा का दूसरा विकेट है। उन्होंने अपने पिछले ओवर में स्टीव स्मिथ (46 रन) को बोल्ड किया।

इससे पहले, कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर (41 रन) को कॉट एंड बोल्ड किया।

वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर ने 19 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20 पारी) के नाम यह रिकॉर्ड था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम