
कटनी । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें गुरुवार को वंशस्वरूप वार्ड का भ्रमण कर स्थानीय नागरिको से चर्चा कर उनकी समस्यांए सुनते हुए शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया । श्री पाठक नें वार्ड में साफ-सफाई एवं पानी की सप्लाई नियमित रुप से किए जाने एवं वर्तमान में वर्षा रुतु प्रारंभ होने वाली है वार्ड में किसी भी स्थान में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो इस बात का ध्यान रखते हुए वार्ड की नालियों में कीट नाशक दवाईयों का छिड़काव नियमित रुप से किये जाने हेतुु संबंधितों को दूरभाष पर निर्देशित किया।
नाली निर्माण का लिया जायजा
वंशस्वरूप वार्ड के नागरिकों नें चंदी की दफाई वोडा टावर के समीप चल रहे नाली निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं से निगमाध्यक्ष मनीष पाठक को कार्यालय पहुंच कर अवगत कराया जिस पर श्री पाठक द्वारा समस्या को संज्ञान में लेतु हुए निर्माण स्थल का निरीक्षण किया । स्थल पर उपस्थित उपयंत्री संजय मिश्रा से निर्माण में हो रही समस्या के संबंध में चर्चा करतें हुए स्थल पर ही स्थानीय नागरिकों के समक्ष में ही निराकरण कराया साथ ही निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो एवं निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य अपनी निगरानी में कराए जाने हेतु निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी सदस्य शशिकांत तिवारी, स्थानीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा रावत, उपयंत्री संजय मिश्र अज्जू सोनी, राजू शर्मा, मिट्ठू लाल जैन, राजेश कोरी, पंकज आरख,पिंटू सोनी, श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती पूनम, श्रीमती अनीता पटेल, श्रीमती रुकमणी तिवारी, श्रीमती सुजीता साहू, प्रकाश पटेल सहित क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।