EntertainmentFEATUREDLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

25 साल की दोस्ती में दरार: करण जौहर और काजोल के बीच 2 फिल्मों का क्लैश, रिश्वत और 1 खतरनाक ट्वीट का विवाद

25 साल की दोस्ती में दरार: करण जौहर और काजोल के बीच 2 फिल्मों का क्लैश, रिश्वत और 1 खतरनाक ट्वीट का विवाद

25 साल की दोस्ती में दरार: करण जौहर और काजोल के बीच 2 फिल्मों का क्लैश, रिश्वत और 1 खतरनाक ट्वीट का विवाद। बॉलीवुड में अक्सर ही गहरे और पक्के दोस्तों के बीच भी लड़ाई की खबरें सुनने को मिलती हैं जो फैंस का मन बिल्कुल खट्टा कर देती हैं. ऐसे आज तक आपने कई किस्से सुने होंगे. शाहरुख खान-सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ-अनुष्का शर्मा तक इंडस्ट्री के कई बेस्ट फ्रेंड्स के बीच लड़ाईयां हो चुकी हैं।

25 साल की दोस्ती में दरार: करण जौहर और काजोल के बीच 2 फिल्मों का क्लैश, रिश्वत और 1 खतरनाक ट्वीट का विवाद

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर
 और मशहूर एक्ट्रेस काजोल के रिश्ते में भी दरार पड़ चुकी है. अजय देवगन और करण की एक फिल्म के चलते दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. इसके बाद काजोल ने दो साल तक करण जौहर से बात नहीं की थी. हालांकि बाद में दोनों की दोस्ती में पड़ी दरार खत्म हो गई थी।

Good News For Dainik Vetan Karamchari: शासकीय विभागों में दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी, मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ प्रतिमाह सैलेरी में हुआ इजाफ़ा

क्यों हुई थी काजल और करण की लड़ाई?

करण जौहर और काजोल 35 साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे के करीबी दोस्त हैं. लेकिन इस पक्की दोस्ती में भी खटास पड़ गई थी. मामला है साल 2016 से जुड़ा हुआ. इस साल अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक ही दिन 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

फिल्म की रिलीज के दौरान एक्टर कमाल राशिद खान ने अपने एक दावे से सनसनी मचा दी थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि उन्हें करण जौहर ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ करने और ‘शिवाय’ के बारे में बुरा बोलने के लिए पैसे दिए थे. अजय ने कमाल राशिद की इस बात को अपने एक्स हैंडल से शेयर कर दिया था. वहीं काजोल ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा था- शॉक्ड।

काजोल ने दो साल तक नहीं की बात

इस किस्से का जिक्र करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में भी किया था. उन्होंने काजोल के रिएक्शन पर हैरानी जताते हुए लिखा था कि काजोल ने 25 साल की दोस्ती के बारे में नहीं सोचा और मेरे बारे में ये थिंकिंग बना ली कि मैं किसी को रिश्वत दे सकता हूं. बताया जाता है कि इस विवाद के बाद काजोल ने दो साल तक करण जौहर से बात नहीं की थी. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच सब कुछ पहले की तरह हो गया था।

Back to top button