
Corona Alert केरल में कोरोना का नया वायरस (Covid Subvariant JN.1) मिला है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसके बाद प्रदेश का स्वस्थ्य विभाग अलर्ट पर है। किसी भी स्थिति से निपटने की कोशिश की जा रही है।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस तरह अब तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े चार करोड़ पार (4,50,04,816) हो गई है। वहीं महामारी के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,33,316 है।
केरल से सटे राज्यों, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी अलर्ट है। इन राज्यों की सरकारों ने भी अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे घबराए नहीं, बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
भारत में कोरोना के 335 नए मरीज
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत में कोरोना के 335 नए मरीज सामने आई हैं। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1701 हो गई है।