नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार कई कदम उठा रहा है ताकि इस महामारी से देश डटकर लड़ सके. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसपर करीबी से नजर बनाए हुए हैं. सोमवार को उन्होंने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट बैठक की.
इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस दौरान लिए गये फैसलों की जानकारी दी. जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने एक विधेयक पास किया है, जिसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी काटी जाएगी.