Breaking
19 Mar 2025, Wed

निगमायुक्त ने की संपत्तिकर जलकर वसूली की समीक्षायोजना के तहत कार्य करते हुए कर शत-प्रतिशत लक्ष्यप्राप्ति के दिये निर्देश

...

निगमायुक्त ने की संपत्तिकर जलकर वसूली की समीक्षायोजना के तहत कार्य करते हुए कर शत-प्रतिशत लक्ष्यप्राप्ति के दिये निर्दे

 

कटनी। संपत्तिकर जलकर वसूली को लेकर बुधवार को निगमायुक्त नीलेश दुबे ने निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक लेते हुए वसूली कार्यों की समीक्षा की।श्री दुबे ने उपस्थित समस्त राजस्व टीम को आगामी दस दिनों में 31 मार्च तक वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने-अपने क्षेत्रों के बकायादारों को चिन्हित करते हुए रणनीति के तहत अच्छी कार्ययोजना व छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर वसूली कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं वहीं इसके बाद भी जिन बड़े बकायादारों द्वारा कर जमा नहीं किया जाता है उन पर वारंट जैसी सख़्त कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।इसके अलावा साप्ताहिक शेड्यूल बनाते हुए प्रतिदिन किए हुए कार्यों का विवरण की जानकारी इत्यादि देखते हुए कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ बड़े बकायादारों से संपर्क करते हुए विगत वर्ष की तुलना में अधिकतम लक्ष्य की प्राप्ति किए जाने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक के दौरान प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश राजपूत,प्रकाश पांडेय,लवकुश तिवारी सहित विभागीय लिपिकों की उपस्थिति रही।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि