आज बुधवार रात को कुल 6 पॉजिटिव पाए गए
जबलपुर । आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार की शाम मिली 89 सेम्पल की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के छह मामले सामने आये हैं ।
पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में शमीन खान उम्र 40 बर्ष, शरवरी बी उम्र 68 बर्ष, तौहीद आलम उम्र 55 बर्ष, जी ईस्टर उम्र 41 बर्ष, बाबू राव उम्र 62 बर्ष एवं स्वर्ण लता उम्र 7 बर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है । इनमें से 62 स्वस्थ हो चुके हैं और 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 83 हो गये हैं ।