Breaking
14 Mar 2025, Fri

Contender For MP CM Post: श‍िवराज सि‍ंह चौहान ने पहले जताया जनता का आभार फि‍र बोले मैं नहीं मुख्यमंत्री पद का दावेदार

...

Contender For MP CM Post: श‍िवराज सि‍ंह चौहान ने पहले जताया जनता का आभार फि‍र बोले मैं नहीं मुख्यमंत्री पद का दावेदार।  मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद के लिए अटकलों के बीच श‍िवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। इस बयान में शि‍वराज ने मध्‍य प्रदेश की जनता का आभार जताया है।

#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा।..प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।”

pic.twitter.com/9p3DUeZRWG

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023

इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा। मध्‍य प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।”

 
इसे भी पढ़ें-  उप मुख्यमंत्री की अपील: "वॉक फॉर हेल्थ, वॉक फॉर अवेयरनेस" वॉकथॉन में शामिल होकर महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा दें

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम