संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती पखवाड़े पर विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला संपन्न

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती पखवाड़े पर विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला संपन्न
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पर्यावरणविद् एवं शिक्षाविद् मोहन दास नागवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने बताया की मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा राष्ट्र के महापुरुषों एवं अन्य विशिष्ट विभूतियां का स्मरण करने एवं उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। परिषद के राज्य कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को पखवाड़े के रूप में विकासखंड स्तर किया जा रहा है इसी श्रृंखला में विकासखंड कटनी में विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन परिचय को उपस्थित जनों के सामने रखते हुए उनसे प्रेरित होकर पर उनके आदर्शों को अपनाने आह्वान किया।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ आंबेडकर महान समाज सुधारक के साथ ही सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। वास्तव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक सामान्य व्यक्ति नहीं अपितु युगपुरुष थे, उनका जीवन वंचितों एवं पीड़ित वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए समर्पित रहा है वे वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे वे जातिगत और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ थे। वे सच्चे अर्थों में देश के समाज सुधारक रहे हैं, आज उनके विचारों और उनके जीवन कृतित्व से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है,
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अत्यंत विपरीत परिस्थित में भी अपने दृढ़ संकल्प एवं मजबूत इच्छा शक्ति से उच्च शिक्षा प्राप्त की, स्वतंत्र भारत के संचालन के लिए सुव्यवस्थित संविधान निर्माण के साथ ही उन्होंने जीवन पर्यंत समाज के शोषित, पीड़ित वर्गों के लिए कार्य किया, वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होने भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों,अस्पृश्यता,जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के पीड़ित शोषित एवं वंचित वर्गों को शिक्षित एवं जागरूक करने पर जोर दिया, वे हमेशा आर्थिक एवं सामाजिक समानता को एक साथ जोड़ते थे और इसके लिए शिक्षा को मुख्य रूप से महत्व देते थे, मुख्य अतिथि ने जन अभियान परिषद के द्वारा सामाजिक समानता एवं सह अस्तित्व के लिए एवं समरस समाज निर्माण हेतु किए गए आयोजन को आवश्यक एवं सराहनीय बताया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पर्यावरणविद् एवं शिक्षाविद मोहनदास नागवानी द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से डॉक्टर अंबेडकर के द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान की जानकारी विस्तार से दी, एवं संविधान का सम्मान करते हुए आदर्श नागरिक के रूप में जीवन जीने के लिए प्रेरित किया, साथ ही मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत प्राकृतिक जल स्रोतों के रखरखाव व संरक्षण हेतु जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड कटनी सहित संपूर्ण कटनी जिले में जागरूकता हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रशंसा की एवं उपस्थित सभी गणमान्य जनों से को इस आवश्यक कार्य में सहर्ष सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जल को जीवन के लिए महत्वपूर्ण अंग मानते हुए इसे आने वाले कल के लिए सुरक्षित रखने के दृष्टि से सामुदायिक भागीदारी की बढ़ाने का आह्वान किया । विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं उपस्थित अतिथियों एवं सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में विकासखंड की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।