व्यापारFEATUREDराष्ट्रीय

कंडोम, अंगूर और आइस क्यूब्स: नए साल पर लोगों की पसंद

कंडोम, अंगूर और आइस क्यूब्स: नए साल पर लोगों की पसंद

...

कंडोम, अंगूर और आइस क्यूब्स: नए साल पर लोगों की पसंद। 31 दिसंबर की रात को नए साल की स्वागत किया जाता है. इस दिन सभी लोग पार्टी करते हैं. नए साल का वेलकम करने का अंदाज हर किसी का अलग होता है. ऐसे में 31 दिसंबर की रात भारतियों की कैसी कटी इसका हाल क्विक डिलिवरी प्लेटफॉर्म्स पर किए गए उनके ऑर्डर बता रहे हैं।

कंडोम, अंगूर और आइस क्यूब्स: नए साल पर लोगों की पसंद

भारत में हर खास दिन को मनाने के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं. नए साल से ठीक एक दिन पहले लोग जश्न के साथ नए साल का वेलकम करते हैं. इस दिन पार्टी करने के लिए लोग अलग-अलग चीजें भी ऑर्डर करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 31 दिसंबर की रात भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया. इस साल क्विक डिलीवरी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म को क्या-क्या ऑर्डर मिले इसकी पूरी डिटेल्स सामने आ गई है. स्विगी इंस्टामार्ट, बिगबास्केट और ब्लिंकिट ने अपने कस्टमर्स के ऑर्डर्स की जानकारी एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.

ब्लिंकिट पर नमकीन ने तोड़ा रिकॉर्ड

ब्लिंकिट के को फाउंडर अलबिंदर ढींडसा के मुताबिक, चिप्स, नमकीन और कोक शाम को काफी ऑर्डर किए गए. अलबिंदर एक्स प्लेटफॉर्म पर बताया कि उनके डिलीवरी एजेंट्स ने 31 दिसंबर को रात 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट डिलीवर किए हैं. वहीं 6,834 पैकेट आइस क्यूब्स के डिलीवर किए थे.

इसके अलावा चॉकलेट फ्लेवर कंडोम 39 प्रतिशत ऑर्डर थे, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के 31 प्रतिशत और बबलगम के 19 प्रतिशत ऑर्डर किए गए.

इसे भी पढ़ें-  सड़क सुरक्षा के लिए नितिन गडकरी का बड़ा कदम: 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार

ब्लिंकिट इंस्टामार्ट पर अंगूर और आईसक्यूब के ऑर्डर

साल के आखिरी दिन ब्लिकिंट पर अंगूर के ऑर्डर भी काफी देखने को मिले. इसके अलावा स्विगी इंस्टामार्ट पर लोगों ने शाम 7:30 बजे प्रति मिनट 853 चिप्स ऑर्डर किए. इंस्टामार्ट के को-फाउंडर फणी किशन ए ने एक्स पोस्ट में खुलासा किया कि शाम में इस दौरान 119 किलोग्राम बर्फ भी डिलीवर की गई है.

भारत में क्विक ई-कॉमर्स पलेटफॉर्म की फास्ट डिलीवरी के वजह से काफी लोगों को फायदा हुआ है. ये प्लेटफॉर्म देर रात को मिनटों में लोगों के पास उनकी जरूरत की चीजें डिलीवर करने के बेहतरीन ऑप्शन बनकर सामने आए हैं.

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button