Breaking
14 Mar 2025, Fri

Indian Railway: ट्रेनों में चेन पुलिंग के विरुद्ध रेलवे में उठाये जा रहे ठोस कदम

...

Indian Railway: ट्रेनों में चेन पुलिंग के विरुद्ध रेलवे में उठाये जा रहे ठोस कदम। रेलवे सुरक्षा बल, पश्चिम मध्‍य रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान अलार्म चेन पुलिंग से बचें। इससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए समस्याएँ उत्पन्न होने के साथ रेल परिचालन में भी व्‍यवधान उत्‍पन्‍न होता है।

Indian Railway: ट्रेनों में चेन पुलिंग के विरुद्ध रेलवे में उठाये जा रहे ठोस कदम

अलार्म चेन पुलिंग की अवैध और असुरक्षित आदत के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल, पश्चिम मध्‍य रेलवे द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे है, ताकि सभी यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो सके।

अलार्म चेन पुलिंग के नकारात्मक प्रभाव

 सुरक्षा पर खतरा:- अलार्म चेन पुलिंग से ट्रेन की गति अचानक रुक जाती है, जो कि किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
 यात्रियों के लिए असुविधा:- इससे ट्रेन का समय बाधित होता है, जिससे अन्य यात्रियों को देरी हो सकती है।
 आर्थिक नुकसान:- रेलवे को समय में विलंब और संचालन में रुकावट के कारण आर्थिक नुकसान होता है।

आरपीएफ द्वारा ठोस कार्रवाई:-

 कानूनी कार्यवाही:-दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
उचित दंड:- भारतीय रेलवे के तहत ऐसे अपराधों को रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 141 के तहत दंडित किया जाएगा। इसके अंतर्गत, दोषी व्यक्ति को 01 साल तक की सजा, 1000 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं।

रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत पश्चिम मध्य रेलवे, आरपीएफ द्वारा वर्ष 2024 में कुल 10,391 मामले दर्ज कर न्‍यायालय के माध्‍यम से 40,01,708/- रूपये का जुर्माना एवं वर्ष 2025, 11 फरवरी तक 1133 मामले दर्ज कर न्‍यायालय के माध्‍यम से 2,31,915/- रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।*

इसे भी पढ़ें-  शाहनगर की सुङौर रोङ पर राहगीरों से लूटपाट करने के आरोप में रीठी के पांच युवक गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 03 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल जप्त

जागरूकता अभियान:-

यात्रियों को मार्गदर्शन:- आरपीएफ यात्रियों को इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही है, ताकि वे इस आदत से बचें और सुरक्षा में सहयोग करें।

रेलवे सुरक्षा बल, पश्चिम मध्‍य रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान केवल आपातकालीन स्थिति में ही अलार्म चेन का प्रयोग करें। इसका अनुचित उपयोग न केवल आपकी यात्रा, बल्कि अन्य यात्रियों की यात्रा को भी प्रभावित करता है। रेलवे के सुरक्षा प्रयासों में सहयोग करें और एक सुरक्षित यात्रा का हिस्सा बनें।

 

Indian Railway: ट्रेनों में चेन पुलिंग के विरुद्ध रेलवे में उठाये जा रहे ठोस कदम

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि