Breaking
15 Mar 2025, Sat

कलेक्टर अवि‍ प्रसाद ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस व वार्ड दरोगा को नगद राशि से किया पुरस्कृत

...

कटनी ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मंगलवार को जिले में लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ानें में दिये गए योगदान के लिए उस मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों व वार्ड दरोगा को नगर राशि से पुरस्कृत किया है।

सर्वाधिक मतदान और मतदान केन्द्र में पूर्व के मतदान प्रतिशत में 10 या अधिक की वृद्धि पर मिली पुरस्कार राशि

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथमद्वितीय और तृतीय श्रेणी मे मिली 20, 15 और 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि

            जिसके तहत लोकसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्रों पर सर्वाधिक मतदान प्रतिशत एवं मतदान केंद्र में पूर्व के मतदान के प्रतिशत मे 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि होने पर उस मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों व वार्ड दरोगा को तीन वर्गाे में ग्रामीण और नगरीय निकायों को मिलाकर कुल एक लाख 80 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान किया जाना निर्धारित किया गया था।

            पुरस्कार राशि वितरण अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत मोजूद रहे।

नगरीय क्षेत्र में ये कर्मचारी हुए सम्मानित

            नगरीय क्षेत्र अंतर्गत जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 153, मध्य रेल्वे उच्च शास.मा.शा.न्यू कटनी में श्री जितेन्द्र सिंह, बी0एल0ओ0, सुश्री सरोज गौ़ड़, आगनबाड़ी सहायिका, श्री सुशील तिवारी सहा.रा.नि., श्री संतोष बिरहा, वार्ड दरोगा का नाम शामिल है। इस प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 210 उच्चतर माध्यमिक शाला भवन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के डी0एन0सिंह, बी.एल.ओ., ईदरीश खान वार्ड दरोगा का नाम शामिल है।

ग्रामीण क्षेत्र में ये कर्मचारी हुए सम्मानित

            ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 220 प्राथमिक शाला  कछगवां के अविनाश वैरागी बीएलओ, श्रीमती मुन्नी बाई पटेल ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, इंदल पटेल सचिव, और अम्बुज यादव ग्राम रोजगार सहायक का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें-  पेरेंट्स ने देखा अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड, सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में आयोजित हुई पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग 

80 प्रतिशत से अधिक मतदान पर ये हुए सम्मानित

            लोकसभा निर्वाचन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाली टीम के जिन सदस्यों को सम्मानित किया गया है उनमे मतदान केन्द्र क्रमांक 265 प्राथमिक शाला भवन भरोली की श्रीमती रीनू सिंह सचिव, हरिशंकर विश्वकर्मा ग्राम रोजगार सहायक, संजय गर्ग बीएलओ, श्रीमती गीता पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती कौशल्या बाई गोंड़ आशा कार्यकर्ता शामिल है। इसके अलावा मतदान केन्द्र क्रमांक 49 आंगनबाड़ी केन्द्र घिराखुर्द में चंदूलाल रैदास, सहायक अध्यापक जिला शिक्षा केन्द्र रीठी, मोहन लाल पटेल सचिव धनिया, अनिल चौधरी पटवारी एवं श्रीमती बनारकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र के साथ नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाकर आगामी निर्वाचन में और बेहतर कार्य करने की शुभकामना दी गई। इस अवसर डॉ0 मृगेन्द्र सिंह, जागेश्वर पाठक, प्रभारी अधिकारी स्वीप नगर निगम, जग्गी पटेल प्रभारी अधिकारी स्वीप जनपद पंचायत कटनी, नरेन्द्र रूपेरिया, विवेक दुबे, घनश्याम मिश्रा डीपीएम, शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी आदि उपस्थित रहे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम