Site icon Yashbharat.com

CM Action युवकों से मारपीट के मामले में बांधवगढ के SDM को हटाया

       

एसडीएम द्वारा युवकों से मारपीट करने के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लिया सीएम के निर्देश पर कलेक्टर ने एसडीएम अमित सिंह को हटा दिया है बांधवगढ़ में मारपीट के मामले में SDM, तहसीलदार सहित दो अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई।

दरअसल उमरिया मप्र. के “बांधवगढ़ एस.डी.एम. अमित सिंह” का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मार खा रहे पीड़ित युवकों ने कहा कि SDM गाड़ी ओवरटेक करने से नाराज़ हो गये, फिर एस.डी.एम. ने वाहन रूकवाकर जमकर पीटा और अपने वाहन चालक से भी पिटवाया है।

हालांकि SDM साहब का कहना है उन्होंने कोई पिटाई नहीं की बल्कि बीच बचाव कर रहे थे. घायल युवकों की हालात गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम को पद से किया गया प्रथक, इस मामले की पुलिस की जांच शुरू ।

इसे भी पढ़ें-  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा: टीकमगढ़ जा रहा 240 किलो नकली मावा पकड़ाया, सावधानी से खरीदें मिठाइयां
Exit mobile version