कटनी। CM शिवराज सिंह चौहान कटनी के निर्माण कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 6 अक्टूबर को कटनी जिले के 10516.88 लााख रूपये के कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिन कार्यो का लोकार्पण किया जाना है उनमें कटनी जिले के अंतर्गत कटनी बीना सेक्शन के रेल्वे कि.मी.1229/1-2 पर कटनी दमोह मार्ग में रेल्वे क्रॉसिंग क्रमांक 112 पर आर.ओ.बी का निर्माण लागत 2936.55 लाख रूपये, कटनी के ग्राम गुलवारा में 1237.68 लाख रूपये की लागत से शासकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण कार्य का लोकार्पण।
कटनी में कन्या महाविद्यालय में मल्टीपरपज हॉल पार्ट ए एवं पार्ट बी लागत 140 लाख रूपये एवं बैडमिंटन कोर्ट, योगा हॉल, बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण लागत 111.55 लाख रूपये, मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी में 771.77 लाख रूपये की लागत से निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन इस तरह कुल 5197.55 लाख रूपये के लोकार्पण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री चौहान द्वारा कटनी जिले के जिन कार्यो का भूमिपूजन किया जाना है उनमें कटनी जिले के अंतर्गत जबलपुर सेक्शन के रेल्वे कि.मी.1078/5-6 पर में रेल्वे क्रॉसिंग क्रमांक 335 ए पर आर.ओ.बी का निर्माण लागत 5150.58 लाख रूपये, कटनी जिले के अंतर्गत 20 हेक्टेयर पर नगर वन की 80 लाख रूपये से स्थापना लागत 80 लाख रूपये, डॉ जाकिर हुसैन वार्ड संजय नगर शिवधाम में 11 स्टेशन ओपन जिम लागत 3.75 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में 85 लाख की लागत से निर्मित स्लैब कल्वर्ट कम स्टापडेम निर्माण कुल 5319.33 लाख रूपये के निर्माण कार्य शामिल है।cm