Site icon Yashbharat.com

चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों क़ो भी अन्य वर्ग जैसे मिले लाभ

       

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के एक सूत्रीय मांग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अन्य संवर्ग की तरह उच्च पद का लाभ दिए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कटनी को ज्ञापन सौंपा गया एवं संघ के द्वारा सेठ गुलाब चंद माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड कटनी में धनश्री जैन विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटनी के मुख्य आतिथ्य में आम आंवला जामुन आदि फलदार पौधे रोपित किया गया।

जिसमें संघ के पदाधिकारी सदस्य मनोज श्रीवास अजय गौतम राकेश जासूजा अजमुद्दीन विपिन मोहित बर्मन हरीश बेन नीलेश रत्ना ठाकुर ज्योति शिक्षक गण संगीता रीना जैसवाल राजेन्द्र तिवारी साधना तिवारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  तुम्हारे बाप का नहीं ये रघुवर का देश है, बिहार पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री किसपर भड़के?
Exit mobile version