कटनी। आवारा और डेयरी जानवरों से नागरिक तंग, प्रशासन से गुहार लगाई है। एनके जे मुख्य मार्ग से जैन कॉलोनी के मार्ग तक आवारा पशुओं और डेयरी संचालकों की लापरवाही से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। साई सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम में की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस है।
आवारा मवेशियों के कारण सड़कों पर गोबर पड़ा हुआ है, जिससे कई बार रेलवे कर्मचारी चोटिल हो चुके हैं। रात के समय चार पहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस विषय में ध्यान दें ताकि कॉलोनी वाशी सुगमता से आना-जाना कर सकें।
प्रशासन को आवारा मवेशियों को गौ शाला भेजने और डेयरी संचालकों को नियमित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।