Breaking
14 Mar 2025, Fri

बाक़ल हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जाने भारतीय मानक व्यूरो के आधार ,वी वी एक्वा एंड ऑप्नस में किया भ्रमण

...

बाक़ल हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जाने भारतीय मानक व्यूरो के आधार ,वी वी एक्वा एंड ऑप्नस में किया भ्रमण

कटनी- आज शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल वाकल के बच्चों ने भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल द्वारा प्रायोजित स्टेन्डर्ड क्लब द्वारा वी वी एक्वा एण्ड आपन्स कटनी में भ्रमण किया जिसमें शाला के लगभग 40 वच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया

इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यकम में बच्चों को भारतीय मानक व्यूरो के मानक निर्धारण के आधारो के बारे में बताया गया बच्चों को फैक्ट्री में गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन एवं संचालन की जानकारी दी गई बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिपा

वी वी एक्वा एण्ड अपॉनस की ओर से -प्रमान्शु वैश्प द्वारा कार्यप्र‌णाली की जिसासा समाधान एवं कार्य संचालन की जानकारी प्रदान की गई। एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया l

 

 
इसे भी पढ़ें-  भोपाल में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का खुलासा: फर्जी कॉल सेंटर केस में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि