Breaking
13 Mar 2025, Thu

सायना के एडवेंचर कैम्प में बच्चों ने मचाई धूम

...

सायना के एडवेंचर कैम्प में बच्चों ने मचाई धूम
रोमांचक व रोचक गतिविधियों में हुए शामिल
कटनी। शहर के पीरबाबा क्षेत्र स्थित सायना इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय रोमांचक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सायना की चेयरपर्सन डाॅ. निधि पाठक के कर-कमलों द्वारा हुआ। उनके साथ सायना के प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा, हेडमास्टर(बोर्डिंग) डाॅ. लोकेश दुबे एवं प्रायमरी समन्वयक श्रीमती रीत मोंगा ने बच्चों का स्वागत किया।
इस तीन दिवसीय शिविर में बच्चों ने गीत-संगीत व नृत्य के साथ रंगोली बनाकर शिविर के पहले दिन का शुभारंभ किया। दूसरे दिन से रायफल शूटिंग, तीरंदाजी, ट्रेकिंग के साथ काव्यपाठ व स्पेल बी सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। दूसरे दिवस की शाम को संगीत और नृत्य के साथ एक आकर्षक कैम्प फायर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रात्रिभोज तैयार किया। जिससे बच्चों ने आपसी सहयोग, आत्मनिर्भरता एवं सीमित साधनों में भी अपना काम करने के गुणों को सीखा। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने भी खूब मौज-मस्ती की और पूरे उत्साह के साथ इस शिविर में भाग लिया। शिविर के अंतिम दिन सायना के प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को साहसिक बनाते हुए उन्हे चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। साथ ही अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आपका सहयोग व हमारी टीम के प्रति विश्वास के कारण यह शिविर अविस्मरणीय बना है। क्रीड़ा विभाग के सभी शिक्षकों सहित अन्य शिक्षकों की टीम ने अपने अथक परिश्रम इस शिविर को सफल बनाया है। खेल निदेशक दीपक बलयानी ने इसमें शामिल सभी लोगों को विशेष धन्यवाद दिया तथा इस बात पर बल दिया कि इस आयोजन की सफलता सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक