चंदूलाल जादवानी बने पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत क़े अध्यक्ष चुनाव क़े पूर्व ही सर्वसम्मती से चुने गए
चंदूलाल जादवानी बने पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत क़े अध्यक्ष चुनाव क़े पूर्व ही सर्वसम्मती से चुने ग
कटनी -कई दिनों से लगातार चर्चा मे रहे सिंधी समाज क़े पूज्य सेन्ट्रल पंचायत चुनाव मे आज आखिरकार सर्व सम्मती से अध्यक्ष चुन लिया गया है पिछले कई दिनों लगातार समाज की बैठक चुनाव प्रक्रिया चलती रही नामांकन भी दाखिल करा गए लेकिन आज समाज ने व पदाधिकारियों ने पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत क़े अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी को अध्यक्ष पद कमान दी है जो उनकी मिलनसार ओर सेवक की छवि पर सर्व सम्मति से उनको चुना गया इस दौरान सेन्ट्रल पंचायत क़े चुनाव मंडल क़े व समाज क़े लोग मौजूद रहे व सभी ने चंदूलाल जादवानी को फूल माला पहना कर बधाई दी इस दौरान चुनाव समिति सदस्यों के
पूरन लाल जी कटारिया घनश्याम पमनानी राजकुमार रोहरा राजकुमार दासवानी अमर पुरुस्वानी
वरंद् मल चंदवानी एवं विजय रोहर,ईश्वर वाधवानी,राजा जगवानी चेतन हिंदुआ रवि प्रथानी , , मोहन लाल हिरानी, राजकुमा जीवानानि, राजकुमार नानकानी हरीश चंद्र जादवानी,ग्वाल दास जादवानी,सुनील जादवानी,अमर जादवानी,मनीष जादवानी,विनय जादवानी विवेक जादवानी मौजूद रहे l