Site icon Yashbharat.com

Champai Soren Oath Ceremony Live: शपथ से पहले शिबू सोरेन के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे चंपई सोरेन, गुरुजी को बताया अपना आदर्श

       

Jharkhand News Today Live: झारखंड में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले गुरुवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राजभवन बुलाया और शपथ ग्रहण का न्योता दिया. बता दें कि चंपई सोरेन आज रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Champai Soren Oath Ceremony) लेंगे. चंपई को 10 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा. राज्यपाल के न्योते से पहले भी चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. चंपई सोरेन का दावा है कि उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है. विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद उन्होंने आदिवासी और गरीबों के हक में लड़ाई जारी रखने की बात कही।

Jharkhand CM Oath Ceremony: चंपई सोरेन ने लिया गुरुजी का आशीर्वाद

सीएम पद की शपथ लेने से पहले चंपई सोरेन आज हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन मेरे आदर्श हैं. मैं आज गुरुजी और माताजी रूपी सोरेन का आशीर्वाद लेने आया हूं. मैंने भी झारखंड मूवमेंट में हिस्सा लिया था और मैं गुरुजी का शिष्य हूं।

हैदराबाद में रखे जाएंगे महागठबंधन के विधायक

महागठबंधन के सभी विधायक हैदराबाद जाएंगे. आज सुबह 10.30 बजे ये सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हैदराबाद चले जाएंगे. ये विधायक 5 फरवरी को रांची में वापसी करेंगे और तब एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा जाएंगे. 5 फरवरी को झारखंड में फ्लोर टेस्ट होना है. ये विधायक हैदराबाद के भुरकुंडा सिसोर्ट एंड स्पा, रामू जी फिल्म सिटी में रुकेंगे. एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर रेडियस में रहेंगे.

Exit mobile version