Site icon Yashbharat.com

चैत्र नवरात्रि 2025: 30 मार्च से शुरू होगा पर्व, जानें पूजा कैलेंडर और महत्व

       

चैत्र नवरात्रि 2025: 30 मार्च से शुरू होगा पर्व, जानें पूजा कैलेंडर और महत्व। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह है कि महापर्व के दौरान चार दिन रवियोग तथा तीन दिन सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा।

चैत्र नवरात्रि 2025: 30 मार्च से शुरू होगा पर्व, जानें पूजा कैलेंडर और महत्व

साधना, आराधना की दृष्टि से यह योग बेहद महत्वपूर्ण है। इन योगों में की गई साधना साधक, आराधक को शुभ व मनोवांछित फल प्रदान करती है। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को रविवार के दिन वासंती नवरात्र का आरंभ होगा।

इसे भी पढ़ें-  इंदौर में आतंकी धमकी: HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी, जांच जारी
Exit mobile version