Breaking
14 Mar 2025, Fri

CES 2018: Acer ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला Swift 7 लैपटॉप

...

दिल्‍ली।  लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलैक्ट्रिक शो (CES 2018) में Acer ने दुनिया का सबसे पतला Acer Swift 7 लैपटॉप लांच कर दिया है। यह लैपटॉप 8.98mm पतला है। इस लैपटॉप में इंटेल का कोर आई7 प्रोसेसर और इंटेल XMM 4G LTE का सपोर्ट है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरूअाती कीमत $1,699 यानी करीब 1,07,504 रुपए हो सकती है। यह लैपटॉप अप्रैल 2018 से ग्लोबली बाजार में बिक्री के उपलब्ध हो जाएगा।

 

Acer के Swift 7 लैपटॉप मेें 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसमें टच डिस्प्ले और टचपैड पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।वहीं इस लैपटॉप में 256GB की स्टोरेज और 8GB रैम मिलेगी। एसर स्विफ्ट 7 में फिंगरप्रिंट रिडर भी है। वहीं, स्विफ्ट 7 के साथ लॉन्चिंग ऑफर के तहत पहले महीने 48 देशों के यूजर्स को 1GB फ्री डाटा मिलेगा।

 
इसे भी पढ़ें-  ULPGM V2 एक एयर-टू-सर्फेस मिसाइल है, जिसे मानव रहित हवाई वाहन से लॉन्च किया जा सकता है

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply