Breaking
14 Mar 2025, Fri

सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में जिला पंचायत कटनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन CEO की प्रशंसा

...
कटनी। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराए जाने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने अर्ध शासकीय पत्र के माध्यम से जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा पत्र जारी कर सराहना की है।
विदित होवे कि जिला पंचायत कटनी ने प्रदेश स्तरीय जारी सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में प्रथम समूह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 629 शिकायतों में से 543 शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण तरीके से बंद कराकर कुल वेटेज 85.5 प्रतिशत,ए ग्रेड के साथ आठवां स्थान अर्जित किया है।
अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत और सीएम हेल्पलाइन का कार्य देख रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा इसी निष्ठा और सहयोग की भावना से भविष्य में भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराए जाने की अपेक्षा की है।
 
इसे भी पढ़ें-  क्षेत्र के निर्माण कार्यों के साथ,ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर पार्षद दंपत्ति ने लिखा पत्र

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम