Site icon Yashbharat.com

22 जनवरी को अपने घर, दुकान, संस्थान में दीप प्रज्वलित कर मनाएं दीपावली बनाएं रंगोली

       

Shri Ram Mandir कटनी में मंगलवार को बरही रोड प्रेम नारायण धर्मशाला के पास दुर्गा मंदिर से पंचमुखी हनुमान मंदिर सब्जी मंडी मैं अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश लाया गया एवं सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं आरती द्वारा अक्षत का पूजन किया गया।

वहीं से सभी को अक्षत देते पूरी अग्रहरि गली, बाश वाली गली  रघुनंदन प्रसाद गली, सब्जी मंडी से होते हुए बिलैया मंदिर, फिर पूरी सब्जी मंडी, बाबा दिन से होते हुए गजानन चौक, सूरज मार्केट से होते हुए भाजल गली सभी को अक्षत देते हुए निमंत्रण दिया एवं आग्रह किया 22 जनवरी को अपने घर में दुकान में सभी जगह दीप प्रज्वलित करके दीपावली मनाय रंगोली बनाएं बंधक बंद बंदे भजन संध्या करें और सभी ने आग्रह स्वीकार किया।

इसे भी पढ़ें-  थप्पड़ से डर लगता है: आइसलैंड की संसद करेगी समीक्षा, बच्चों को पीटने की अनुमति देने वाला कानून बदलेगा?
Exit mobile version