CBSE Supplementary Exam 2023: छात्र छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन CBSE ने 7 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले रेगुलर उम्मीदवार स्कूल LOC पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं प्राइवेट कैंडीडेट्स ऑफिशयल वेबसाइट https://cbseit.in/cbse//web/comptt/default.aspx पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर सप्लीमेंट्री एग्जाम के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा। यहाँ अपना एप्लीकेशन नंबर, नाम या पिछले साल का रोल नंबर दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।
- परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।
सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को होने जा रहा है। प्रवेश पत्र के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री की अनुमति नहीं होगी। साथ में वैलिड आइडी प्रूफ ले जाना भी अनिवार्य होगा। जो भी उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 33 फीसदी अंक नहीं ला पाए थे, वो लोग सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते है। इसके अलावा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को जारी हुआ था।