CBSE 12th Result कटनी बार्ड्सले स्कूल की छात्रा गरिमा ने सीबीएसई परीक्षा के आज घोषित हुए रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल माता पिता तथा टीचर्स की गरिमा बढ़ाई।
सीबीएससी बोर्ड कक्षा बारहवीं में गरिमा ने 94 प्रतिशत हासिल कर यह अव्वल स्थान हासिल किया। गरिमा माधवनगर क़े प्रतिष्ठित समाजसेवी अशोक गंगवानी की सुपुत्री हैं । उनके शुभचिंतक ने गरिमा गंगवानी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे सम्पूर्ण क्षेत्र गौरन्वित हुआ है।