
मेरठ। AI उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस की जांच लगभग पूरी हो गई है। इसी बीच खबरें हैं कि सौरभ की पत्नी और आरोपी मुस्कान रस्तोगी का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया था। वीडियो अपलोड करने वाले इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियो में क्या
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वीडियो AI की मदद से बनाया गया है। इसमें कथित तौर पर नजर आ रहा है कि मुस्कान और ब्रह्मपुरी पुलिस थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी आपत्तिजनक स्थिति में हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि वीडियो दुर्भावना से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।
पुलिस ने बताया है कि थाने के कर्मवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि Priyanshu नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने भ्रामक वीडियो पोस्ट किया है। माना जा रहा है कि पुलिस की छवि खराब करने के मकसद से वीडियो पोस्ट किया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, ‘सीनियर सब इंस्पेक्टर की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। वीडियो प्रचार करने के आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।’ इसके अलावा सोशल मीडिया पर मुस्कान और आरोपी साहिल शुक्ला के भी कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट से भाजपा नाराज
मेरठ में भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के संबंध में सोशल मीडिया पर आई मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा की। स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोक लगने की मांग की है।
मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ एसपी वीआर शर्मा ने कहा, ’19 मार्च को मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को कोर्ट में पेश किया गाय था और बाद में जेल भेजा गया था। प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें अन्य कैदियों के साथ भेजे जाने से पहले 10 दिनों के लिए बैरक में रखा गया था।’इधर, पुलिस जांच लगभग पूरी हो चुकी है। खबर है कि पुलिस जल्द ही फिंगर प्रिंट्स, ब्लड सैंपल्स और हत्या में इस्तेमाल हथियार समेत कई रिपोर्ट्स कोर्ट में पेश कर सकती है।