Site icon Yashbharat.com

कटनी के केलवारा में रफ्तार कार ने ली दो युवकों की जान

       

कटनी में तेज रफ्तार कार ने ली दो युवकों की जा

कटनी। कटनी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलवारा बायपास पर शुक्रवार रात को हुआ।

बरियारपुर के रहने वाले संतोष यादव (35) और रोहित भूमिया (45) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें-  भोपाल में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का खुलासा: फर्जी कॉल सेंटर केस में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
Exit mobile version