Breaking
12 Mar 2025, Wed

मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल

...

कटनी। मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल। जिले की सीमा से सटे हुए मैहर जिले के अमदरा हाइवे रोड पर एक कर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी इस घटना में सतना से जबलपुर आ रहा परिवार जिसमे बेला बोस, आरती बरनान, सागर बोस, गीता बोस घायल हुए है। बताया जा रहा है कार सागर चला रहा था इसी दौरान उसे अचानक नींद का झोंका आ गया जिस कारण कारण सड़क से उतर कर खेत मे उतर गई। घयलो को 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था।

 
इसे भी पढ़ें-  कटनी शहर में बड़ा बदलाव: मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानें नई गाइडलाइन

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि