कटनी। मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल। जिले की सीमा से सटे हुए मैहर जिले के अमदरा हाइवे रोड पर एक कर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी इस घटना में सतना से जबलपुर आ रहा परिवार जिसमे बेला बोस, आरती बरनान, सागर बोस, गीता बोस घायल हुए है। बताया जा रहा है कार सागर चला रहा था इसी दौरान उसे अचानक नींद का झोंका आ गया जिस कारण कारण सड़क से उतर कर खेत मे उतर गई। घयलो को 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था।
मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल
