रक्तदान कर लोगों के प्राणों की रक्षा कर रही कैमोर ब्लड डोनर्स सोसाइटी, रोशन दाहिया, राजू बर्मन, विनीत गुप्ता, दीपक गौटिया ने किया रक्तदान

कटनी। कैमोर के युवा समाजसेवी नेता संजय पाठक फ्रेंड्स ग्रुप कैमोर अध्यक्ष, कैमोर ब्लड डोनर्स सोसाइटी संस्थापक एवं राहत समर्पण सेवा समिति प्रदेश संयोजक शुभम चतुर्वेदी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से पीड़ित बीमार जरुरतमंदो को रक्तदान करके उनकी जान बचाई जा रही है। इसी कड़ी में कैमोर ब्लड डोनर्स सोसाइटी के एक्टिव युवा रक्तदाताओं रोशन दाहिया, राजू बर्मन, विनीत गुप्ता, दीपक गौटिया द्वारा 2 दिन से लगातार कटनी सरकारी हॉस्पिटल पहुंच कर रक्तदान करके समाज और जिले में रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान का संदेश पहुंचाया है। कैमोर टीम पीड़ित मानव सेवा को ईश्वर सेवा मानकर लगातार कई वर्षो से अपना विशेष योगदान दे रही है। किसी भी गरीब पीड़ित बीमार जरुरतमंदो को सहारा देकर उनकी सेवा करना कैमोर ग्रुप के अध्यक्ष शुभम चतुर्वेदी ने अपने जीवन का लक्ष्य माना है। जिसमे सभी युवा वर्ग के लोग उनके साथ जुड़कर इस नेक पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे है। शुभम चतुर्वेदी को सामाजिक जनसेवा की प्रेरणा और मार्गदर्शन उनके माता पिता एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से मिली है।