Breaking
13 Mar 2025, Thu

Cabinet Meeting Decision कई फसलों की MSP में बढ़ोतरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा

...

Cabinet Meeting Decision: किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कई फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। जिसका सीधा फायदा कृषकों को मिलेगा। सरकार ने 7 फीसदी एमएसपी बढ़ाई गई है।

इतनी बढ़ी MSP

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर, उड़द, सोयाबीन बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।

खरीफ फसलों के MSP में वृद्धि

गोयल ने कहा कि हम सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर समय-समय पर एमएसपी तय करते रहे हैं। इस साल खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा समय में एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा। जब खुदरा महंगाई में गिरावट का रुख है।’

मूंग का MSP बढ़कर हुआ इतना

पीयूष गोयल ने कहा कि फसल वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 142 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पिछले साल 2040 रुपये था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि धान की ए ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़ाकर 2060 रुपये से 2203 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग का एमएसपी 10.4 प्रतिशत बढ़कर 8558 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जबकि पिछले साल यह 7755 रुपये प्रति क्विंटल था।

इसे भी पढ़ें-  मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल

मेट्रो कनेक्टिविटी को भी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूदी दी है। इस प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम