Breaking
13 Mar 2025, Thu
...

लहसुन की खेती कर किसान ने एक चौथाई ख़र्चे से कमाया 1 करोड़ का मुनाफा लहसुन की कीमतों  में भारी उछाल आया है. 70-80 रुपये प्रति किलो बिकने वाला लहसुन अब 400-500 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिससे आम लोगों के किचन का बजट तो बिगड़ गया है लेकिन किसान खुश है क्योंकि उनकी फसल के बंपर दाम मिल रहे हैं। यहां के किसान ने लहसुन बेच तक 1 करोड़ तक मुनाफा कमा लिया है. अच्छी बात ये है कि अभी उनकी पूरी फसल बिकी नहीं है ,ये मुनाफा 25 लाख रुपये के निवेश से कमाया है।

लहसुन की कीमत में बढ़ोतरी

लहसुन की कीमत इस अभूतपूर्व स्तर को पार नहीं कर पाई थी. किसानों की मानें तो हर साल लहसुन कीमतें अधिकतम 80-90 रुपये तक ही जाती है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक के रहने वाले एक अन्य किसान ने भी अपनी 4 एकड़ खेत में लहसुन की बुवाई की है. इस उन्होंने 4 लाख रुपये खर्च किए और अब तक वे 6 लाख रुपये मुनाफा कमा चुके हैं।

लहसुन की खेती कर किसान ने एक चौथाई ख़र्चे से कमाया 1 करोड़ का मुनाफा

यह भी पढ़े : 49 साल की उम्र में Karishma Kapoor पर चढ़ा जवानी का जोश, रचा ली हाथों में मेहँदी और सज गयी दुल्हन की तरह …

CCTV कैमरे लगाये

करीब 13 एकड़ में लहसुन की बुवाई की है. बाकी बचे हिस्से में उन्होंने टमाटर की खेती की है. हालांकि कुछ दिनों पहले उनके खेत से 25-30 किलो टमाटर की चोरी हो गई. जिसके बाद उन्होंने 10 हजार रुपये खर्च कर खेत की निगरानी के लिए 3 CCTV कैमरे लगाए. उन्होंने बताया कि जो CCTV कैमरे लगाए हैं वो सौर उर्जा से चलते हैं जिससे बिजली का खर्चा भी नहीं होता. इसके अलावा CCTV का कनेक्शन उनके घर पर जिससे की वे 24 घंटे निगरानी कर लेते हैं. उनके खेत में करीब 150 मजदूर काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग, पाकिस्तान मूल के होने के कारण प्रताड़ना का डर

यह भी पढ़े : Baleno का सूपड़ा साफ़ करने आ रही Kia की नई Kia Cerato पॉवरफुल SUV एडवांस फ़ीचर्स के साथ

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम