Site icon Yashbharat.com

पत्रकार बनकर ग्लोरियस कालेज आफ पैरामेडिकल प्रबंधन से एक लाख रूपए की मांग, परेशान प्रबंधन कर रहा पुलिस से शिकायत

       

पत्रकार बनकर ग्लोरियस कालेज आफ पैरामेडिकल प्रबंधन से एक लाख रूपए की मांग, परेशान प्रबंधन कर रहा पुलिस से शिकायत

कटनी। शहर में पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली व ब्लैक मेलिंग का गोरखधंधा तेजी से फल फूल रहा है तथा शहर में पत्रकारिता उदर पोषण का जरिया बनती जा रही है। वैसे भी शहर में आटो की संख्या और पत्रकारों की संख्या साथ-साथ बढ़ रही है तथा हालात ये हो गए हैं कि शहर के व्यापारी, अधिकारी पत्रकारों से परेशान होने लगे हैं और अब पत्रकारों की शिकायत लेकर पुलिस के पास तक पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नईबस्ती के सिंधी स्कूल में संचालित ग्लोरियस कालेज आफ पैरामेडिकल में सामने आया है। जहां का एक छात्र अब पत्रकार बन कर कालेज प्रबंधन को ही परेशान करते हुए एक लाख रूपए की मांग कर रहा है। इस संबंध में कालेज प्रबंधन के द्धारा एक शिकायत पुलिस से की जा रही है। शिकायत की प्रति यशभारत डाट काम को उपलब्ध कराते हुए कालेज के संचालक डी.पी.साहू ने बताया कि हमारे संस्थान में चंदी दफाई बरगवां निवासी प्रिंस पटेल पिता उत्तम पटेल कुछ समय पूर्व अध्ययन करता था। प्रिंस हमारे महाविघालय मे सत्र 2021-22 डी0एम0एल0टी का छात्र था, जिसका दो वर्ष का कोर्स पूर्ण हो चुका है। शासन के नियमानुसार प्रथम वर्ष की परीक्षा हो चुकी है तथा छात्र ने अंकसूची भी प्राप्त कर ली है। प्रिंस पटेल के द्वारा दोनों वर्षों का शिक्षण शुल्क आज दिनांक तक जमा नहीं किया गया है। संचालक श्री साहू ने बताया कि प्रिंस अब पत्रकार बनकर महाविघालय आ रहा है और संस्था से एक लाख रूपये की मांग कर रहा है। प्रिंस का कहना है कि हम लोगों का शहर के कई स्कूल कालेजों से महिना की वसूली रहती है, इसलिए आपको भी देना पड़ेगा। संचालक श्री साहू का कहना है कि शासन की त्रुटियों के कारण द्वितीय वर्ष की परीक्षा में लेटलतीफी की जा रही है तथा हमारे महाविघालय द्वारा छात्रों से शपथ पत्र लेकर हमारे द्वारा परीक्षा करवाने हेतु हाई कोर्ट जबलपुर में केस भी लंबित है। हमारे द्वारा छात्र प्रिंस पटेल से दोनों वर्षों का शिक्षण शुल्क मांगे जाने पर कार्यालय कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जाना व शिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद भी बिना इजाजत छात्रों की कक्षा में प्रवेश करना आए दिन की बात हो गई है। यहां तक कि छात्र-छात्रों व शिक्षकों को मनोरंजन हेतु पार्क में ले जाने पर बिना बुलाएं वहां भी पहुंच जाता है और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अश्लील नजरों से देखता है तथा मना करने पर दंबगई दिखाता है। इसके अलावा 20-25 लड़को को लाकर कॉलेज में तोडफ़ोड़ करने की धमकी देता है और शैक्षिणक शुल्क नहीं जमा करना व पत्रकारों को बुलाकर हमारे विरूद्ध कुछ भी खबर छपवाकर बदनाम करने की धमकी देता है। प्रिंस की इस तरह की हरकतों से कार्यालय के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। जिसके कारण कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है। संचालक ने पुलिस से शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे भविष्य में कोई अप्रिय दुर्घटना घटित न होने पाये।

Exit mobile version