बुमराह की गेंदबाजी में जादू: ऑस्ट्रेलिया में 26 विकेट लेकर रचा इतिहास। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा पिछले कुछ समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अब साल 2025 की पहली रैंकिंग भी जारी कर दी है. इस रैंकिग में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका था।
बुमराह ने साल के पहले ही दिन रचा इतिहास
बुमराह ने हाल ही में मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए थे. इस दमदार प्रदर्शन के चलते रैंकिंग अपडेट में उन्हें नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद मिली है. जसप्रीत बुमराह के अब 907 रेटिंग अंक हो गए हैं. इसी के साथ वह आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत को कोई भी गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में इतने रैटिंग अंक हासिल नहीं कर सका था।
बता दें, जसप्रीत बुमराह से पहले आर अश्विन आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज थे. बुमराह ने पिछली रैंकिंग में ही उनकी बराबरी की थी और इस बार पछाड़ने में कामयाब रहे. अश्विन ने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग अंक का आकंड़ा छुआ था. वहीं, दुनिया के सभी गेंदबाजों की बेस्ट रेटिंग की लिस्ट में वह इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर आ गए हैं।
बुमराह के लिए यादगार रहा पिछला साल
जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी यादगार रहा. उन्होंने 21 इंटरनेशनल मैचों में 13.76 की औसत से 86 विकेट हासिल किए. जिसमें पांच बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया. वहीं, 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट हासिल किए. दूसरी ओर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह अभी तक 4 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. कोई भी दूसरा गेंदबाज इस लिस्ट में बुमराह के आसपास भी नहीं
बुमराह की गेंदबाजी में जादू: ऑस्ट्रेलिया में 26 विकेट लेकर रचा इतिहास