Breaking
14 Mar 2025, Fri

Budget History: मोरारजी देसाई ने पेश क‍िये सबसे ज्‍यादा बजट, दो बार जन्‍मद‍िन पर द‍िया बजट भाषण

...

Budget History: मोरारजी देसाई ने पेश क‍िये सबसे ज्‍यादा बजट, दो बार जन्‍मद‍िन पर बजट भाषण द‍िया । लोकसभा का चुनावी वर्ष होने के कारण इस बार सरकार की तरफ से अंतर‍िम बजट पेश क‍िया जाएगा. न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करने के साथ ही सबसे ज्‍यादा आम बजट (Union Budget) पेश करने वाली मह‍िला व‍ित्‍त मंत्री बन जाएंगी. बतौर व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण छठी बार बजट पेश करने जा रही हैं. हर बार के बजट की तरह इस बार काराबोरी से लेकर सैलरीड क्‍लॉस तक को बजट से काफी उम्‍मीदें हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है देश में अब तक सबसे ज्यादा बार क‍िस वित्त मंत्री की तरफ से बजट पेश क‍िया गया?

 

अब तक सबसे ज्यादा आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए 10 बार आम बजट पेश किया. मोरारजी देसाई 13 मार्च 1958 से लेकर 29 अगस्त 1963 तक देश के वित्तमंत्री रहे. इसके बाद 1967 से 1969 तक वह दूसरी बार फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर बने. इन दोनों टर्म के दौरान उन्होंने कुल 10 बजट पेश क‍िया. इतना ही नहीं उनके नाम दो बार अंतरिम बजट पेश करने का भी र‍िकॉर्ड है.

चार साल में एक बार आता है जन्मदिन

दरअसल, मोरारजी देसाई का जन्मदिन 29 फरवरी को है. यानी चार साल में एक बार उनका जन्मदिन आता है. 1964 और 1968 में उन्होंने जन्मदिन के दिन ही देश का बजट पेश किया. यह भी एक रिकॉर्ड है. देसाई ने 6 बार वित्तमंत्री रहते हुए बजट पेश किया, जबकि 4 बार उपप्रधानमंत्री रहते हुए आम बजट पेश किया.

इसे भी पढ़ें-  Holi Special Train: होली के अवसर पर रेलवे का तोहफा, चर्लपल्ली-दानापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा

चिदंबरम ने 9 बार देश आम बजट पेश किया

मोरारजी देसाई बाद में देश के प्रधानमंत्री भी बने. उनके बाद सबसे ज्यादा बार आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के नाम है. चिदंबरम ने 9 बार देश का आम बजट पेश किया है. चिदंबरम पहली बार 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक वित्तमंत्री रहे. इसके बाद इंद्रकुमार गुजराल सरकार में मई 1997 से 19 मार्च 1998 तक वह वित्तमंत्री रहे. इसके बाद मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी यूपीए-1 और यूपीए-2 में भी उन्‍होंने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला.

राष्‍ट्रपत‍ि भी बने व‍ित्‍त मंत्री

बजट पेश करने वाले दो पूर्व वित्तमंत्री बाद में राष्ट्रपति भी बने. पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण और प्रणब मुखर्जी ऐसी ही शख्‍स‍ियत हैं. आर वेंकटरमण ने वित्तमंत्री रहते हुए 3 बार बजट पेश किया, जबकि प्रणब मुखर्जी ने वित्तमंत्री रहते हुए 8 बार बजट पेश किया.

1 बार बजट पेश करने वाले व‍ित्‍त मंत्री

प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, चरण सिंह, एनडी तिवारी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मधु दंडवते, सचिंद्र चौधरी और एसबी चव्हाण ऐसे में वित्त मंत्री रहे जिन्होंने एक-एक बार देश का आम बजट पेश किया.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम