Breaking
14 Mar 2025, Fri

BSP प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल, मायावती ने कमलनाथ को समर्थन देने पर कहा

...

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा सुप्रिमो मायावती ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें बसपा प्रत्याशी को डरा धमकाकर कांग्रेस में शामिल कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मायावती ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात कहते हुए कांग्रेस की तुलना भाजपा से कर डाली है। इतना ही नहीं ऐन चुनाव से पहले बसपा के उम्मीदवार के पार्टी छोड़ने के फैसले से आहत मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार से समर्थन वापसी पर भी विचार करने की बात कही है। मायावती यहीं नहीं रुकी उन्होंने लिखा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का ये प्रचार कि भाजपा भले ही जीत जाए, लेकिन सपा-बसपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, ये कांग्रेस पार्टी की जातिगत, संकीर्ण सोच को दर्शाता है।

 
इसे भी पढ़ें-  उमरिया में 9 साल की बच्ची का अपहरण, 150 पुलिसकर्मी रातभर तलाश में जुटे रहे

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply