Site icon Yashbharat.com

BSNL WINGS- यह बड़ा तोहफा कम्पनियों की तोड़ सकता है कमर, जानिये क्या है ये

       

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड ने बुधवार को देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सर्विस लांच की। अब बीएसएनएल के यूजर्स, ‘विंग्स मोबाइल ऐप’ से देश भर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर बिना सिम के कॉल कर सकेंगे। यह सर्विस 25 जुलाई से शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के इस सर्विस का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को 1099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा। उसके बाद वह बीएसएनएल या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से भी देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे।

इस सेवा का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में टेलिकाम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बीएसएनएल द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है। बीएसएनएल के उपभोक्‍ता इस सुविधा का लाभ तो उठाएंगे ही इसके साथ ही उसकी उपभोक्‍ताओं की संख्‍या में भी इजाफा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-  Holi Special Train: होली के अवसर पर रेलवे का तोहफा, चर्लपल्ली-दानापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा
Exit mobile version