Breaking
14 Mar 2025, Fri

BSNL ने 199 वाले प्लान से जिओ VI की नींद उड़ा दी, 30 दिन की वैलिडिटी और बहुत कुछ

...

BSNL ने 199 वाले प्लान से जिओ की नींद उड़ा दी हैं। इसकी वैधता 30 दिन की है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 SMS प्रतिमाह दिया जा रहा है।

ख़ास बातें
  • BSNL के प्लान में मिलती है 30 दिन की वैलिडिटी
  • Jio के प्लान में मौजूद है 23 दिन की वैलिडिटी
  • वीआई का प्लान देगा 18 दिन की वैलिडिटी

यदि आप नियमित रूप से अपने बीएसएनएल नंबर का उपयोग नहीं करते हैं, लेकिन इसकी स्थिति को सक्रिय बनाए रखना चाहते हैं, तो बीएसएनएल की वैधता विस्तार वाली रिचार्ज योजनाएं आदर्श समाधान हैं।

BSNL Rs 199 recharge plan

BSNL कंपनी 199 रुपये के प्लान में पूरे 30 दिन तक की वैलिडिटी प्रदान करती है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डाटा प्रदान किया जाता है, 30 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान के तहत यूज़र्स को 60 जीबी इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। इसके अलावा, इस प्लान में भी अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है। bsnl टेलीकॉम प्रीपेड योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जिन्हें ‘वैधता विस्तार’ योजनाओं के रूप में जाना जाता है। ये वैधता रिचार्ज आपके बीएसएनएल नंबर की वैधता बढ़ाने के अलावा कई अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं।ए सएनएल वैलिडिटी एक्सटेंशन प्रीपेड प्लान असीमित कॉल, दैनिक डेटा, दैनिक एसएमएस और एक मुफ्त Zing सदस्यता प्रदान करते हैं।

Vi Rs 199 recharge plan

Vi के 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को महज 18 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके अलावा, वीआई कंपनी ग्राहकों को डेली 1 जीबी डाटा ही इस्तेमाल के लिए प्रदान करती है। 18 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान के तहत ग्राहकों को कुल मिलाकर 18 जीबी डाटा ही इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें-  Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

Jio Rs 199 recharge plan

Jio के 199 रुपये के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 23 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान के तहत ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा का एक्सेस प्राप्त होता है। 23 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 34.5 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है।

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम