Latest

जम्मू में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने किया ढेर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के आरएस पोरा इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने खतरे को भांपते हुए उसे मार गिराया. यह घटना बीती रात की है.

बीएसएफ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने रात के समय सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियां देखी. इस दौरान जवान सतर्क हो गए. तभी एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करता हुआ देखा गया. उसे जाने की कई बार चेतावनी दी गई. इसके बावजूद घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा और रुकने के सभी संकेतों को नजरअंदाज करता रहा. खतरे को भांपते हुए सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी और घुसपैठिए को मार गिराया. मारे गए शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं,वह किस मकसद से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.

बयान में कहा गया, ‘बीएसएफ जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने संभावित घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.’ बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बल घुसपैठ या सीमा पार करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की यह कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की कोशिश की गई. हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते वे किसी भी प्रयास में सफल नहीं रहे. पाकिस्तान की ओर से भारत में अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की जाती रही है.

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक
Back to top button
<