22 हज़ार में घर ले आओ Honda की ये शानदार Honda Shine 125 बाइक 55 किमी/लीटर माइलेज के साथ

22 हज़ार में घर ले आओ Honda की ये शानदार Honda Shine 125 बाइक 55 किमी/लीटर माइलेज के साथ  Honda की कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपने कम बजट और शानदार माइलेज वाली बाइक्स के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो Honda ने अबतक कई बेहतरीन बाइक्स को मार्केट में पेश किया है, जिसमें से एक Honda Shine 125 भी है।  हम एक स्पेशल और धांसू ऑफर लेकर आए हैं। इस ऑफर के तहत आप इस दमदार बाइक को महज 22,000 रुपए में ही घर ले जा सकते हैं।

Honda Shine 125 इंजन

Honda Shine 125 में 125 सीसी के PGM-Fi इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.3 hp की अधिकतम पावर और 11 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़े :  36Kmpl माइलेज के साथ Innova की छुट्टी कराने आ गयी Tata की SUV कड़क फीचर्स वाली कार

Honda Shine 125 माइलेज और कीमत

Honda Shine 125 में आपको पावरफुल इंजन की मदद से 55 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है, जो काफी दमदार है। Honda Shine 125 की कीमत की बात करें तो ये धांसू बाइक मार्केट में 2 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें डिस्क और ड्रम वाले वेरिएंट मौजूद हैं। बता दें कि Honda Shine 125 Drum वेरिएंट की कीमत 80,409 रुपये (एक्स शोरुम), जबकि Honda Shine 125 Disk वाले वेरिएंट की कीमत 84,409 रुपये (एक्स शोरुम) है।

यह भी पढ़े : 5000mAh बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ Infinix ने लॉन्च किया Infinix Smart 8

22 हजार में Honda Shine 125

आपको Quikr की वेबसाइट पर मिल रहा है। हाल ही में इस वेबसाइट पर साल 2021 मॉडल Honda Shine 125 को लिस्ट किया गया है, जो अबतक महज 10 हजार किलोमीटर ही चली है। वहीं इसकी कीमत महज 22,000 रुपए ही रखी गई है। ऐसे में जो लोग शोरुम से नई Honda Shine 125 को नहीं खरीद पाते।

यह भी पढ़े : गजब के फीचर्स के साथ इतनी सी कीमत में पेश हुई Mahindra Scorpio N की धांसू कार

Exit mobile version