Breaking
14 Mar 2025, Fri

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी, ग्राम पंचायत सचिव को किया गया निलंबित

...

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी, ग्राम पंचायत सचिव को किया गया निलंबित।  बरही Bhadoura:में आयोजित  जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत भदौरा नं. 2 के पोषक ग्राम सलहना जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि  ग्राम पंचायत भदौरा नं.2 के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह, द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरने के नाम पर एक-एक हजार रुपये लिये जा रहे हैं।

ग्रामीणों से प्राप्त  शिकायत की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  सचिव श्री पुष्पेन्द्र सिंह और ग्राम रोजगार सहायक श्री रामलाल दुबे, को दूरभाष पर सूचना भेज कर समक्ष में पक्ष प्रस्तुत करने हेतु बुलाया गया।

किन्तु श्री दुबे जीआरएस तो उपस्थित हो गये  लेकिन सचिव श्री पुष्पेन्द्र सिंह समक्ष में उपस्थित नहीं हुये, अनुपस्थिति की दशा में श्री पुष्पेन्द्र सिंह के कृत्य को शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्वों के विपरीत, वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के साथ-साथ मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम तहत कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए पुष्पेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में श्री सिंह, का मुख्यालय जनपद पंचायत बड़वारा नियत किया गया हैं। संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि