Breaking: स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित, फैसले के विरोध में चुनाव आयोग को लिखा पत्र
Breaking: स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित, फैसले के विरोध में चुनाव आयोग को लिखा पत्र
दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन का कारण स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन विजिलेंस में शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई. डॉ. बग्गा ने बिना नोटिस निलंबन पर विरोध जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कोर्ट जाने की बात कही है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक (DGHS) डॉ. वंदना बग्गा को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन का आदेश स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी (मानव संसाधन-चिकित्सा) ने मंगलवार को जारी किया. हालांकि, निलंबन के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ सतर्कता विभाग (विजिलेंस) में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.
डॉ. वंदना बग्गा ने निलंबन के फैसले का विरोध करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के लागू होने का हवाला देते हुए कहा कि बिना नोटिस दिए उन्हें निलंबित करना गलत है. साथ ही उन्होंने न्यायालय का रुख करने की बात भी कही.
Breaking: स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित, फैसले के विरोध में चुनाव आयोग को लिखा पत्र
निलंबन के बाद ये संभालेंगे जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग ने उनके निलंबन के बाद डॉ. राजेश कुमार, जो डीजीएचएस के अतिरिक्त निदेशक हैं, को महानिदेशक और परिवार कल्याण निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. डॉ. कुमार यह जिम्मेदारी वरिष्ठता के आधार पर संभालेंगे. डॉ. वंदना बग्गा के नेतृत्व में डीजीएचएस की एक समिति ने दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में आपूर्ति की गई दवाओं की गुणवत्ता पर आई शिकायतों की जांच की थी.
समिति ने शिकायतों को खारिज करते हुए मामले को बंद करने की सिफारिश की थी. डॉ. बग्गा ने इन सिफारिशों को मानते हुए आपूर्तिकर्ताओं पर लगे प्रतिबंध हटा दिए थे. हालांकि, इसी मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने विजिलेंस की सिफारिश पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. यह मामला चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि विजिलेंस की शिकायत और डीजीएचएस की रिपोर्ट में विरोधाभास है.
HMPV वायरस को लेकर जारी किया अलर्ट
डॉ. वंदना बग्गा ने हाल ही में चीन में बढ़ रहे सांसो की समस्याओं वाले मामलों को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया था. यह निलंबन ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य और दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में हुई इस कार्रवाई से सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं. क्या निलंबन का कारण व्यक्तिगत प्रतिशोध है या प्रशासनिक लापरवाही, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.