कटनी ब्रेकिंग – शहर क़े रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी अभी देर बरगवा एरिया मे इंडियन कॉफ़ी हाउस क़े बाजू से लगे एक रेस्टोरेंट मे अचानक आग लग लगने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा की रेस्टोरेंट मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी रात करीब 12 बजे क़े बाद बंद होने बाद ही किचिन से धुआँ उठने लगा रहा होटल स्टॉफ घर जा चूका था कुछ स्टॉफ कामरे मे सोने चला गया था तभी अचानक धुआँ उठने से कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया देखा तो चारो तरफ आग का मंजर दिख रहा था उन्होंने तत्काल उठकर बाहर की ओर भागे ओर मैनेजर को सुचना दी जिसके बाद दमकल वाहन मोके पर पहुंची ओर आग पर काबू करने का कार्य पारम्भ कर दी उसके बाद रंगनाथ पुलिस भी मोके पर पहुँच कर स्थिति नियंत्रण कार्य मे जुट गयी समाचार लिखें जाने तक स्थिति समान्य नहीं हो पायी थी
ब्रेकिंग – बरगवा स्थित डबल मंजिला रेस्टोरेंट मे लगी भीषण आग मचा हड़कंप स्थिति बेकाबू
