Breaking
14 Mar 2025, Fri

BREAKING: होटल में पकड़े गए दोनो अधिकारी सस्पेंड, जबलपुर संभागायुक्त ने की कार्यवाही

...

जबलपुर। यहां एक होटल में लड़कियों के साथ कतिथ तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने वाले दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जबलपुर के संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने एसडीएम पाटन पी के सेन गुप्ता और तहसीलदार शहपुरा अनूप श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया, इसके आदेश भी जारी हो चुके हैैं।

गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस ने एक होटल पर धावा बोलकर दोनो अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरु कर दी थी। जिला प्रशासन के इन अधिकारियों के पकड़ जाने पर सभी आला अधिकारी हैरत में थे।

शहर में तरह तरह की चर्चा थीं। जिला प्रशासन की भी बदनामी हो रही थी जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई को निलंबित किया था। उधर अधिकारियों ने इसे साजिश करार दिया था।

दरअसल, शहर के धनवंतरी इलाके में बीतीरात एक होटल में एसडीएम पीके सेन और तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को दो लड़कियों के साथ धनवंतरी पुलिस चौकी पर पत्रकारों ने पकड़ा था।

 
इसे भी पढ़ें-  Aanganbadi Bharti: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बंपर भर्ती, शुरू हुई प्रक्रिया; जानें कैसे करें आवेदन

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply