भोपाल। राजधानी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पशु चिकित्सालय में लोकायुक्त के छाप की खबर लगी।
जानकारी के अनुसार यहां के दो बाबू मनोहर लाल मैथिल और पवन बाथम को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
सूत्रों के मुताबिक पशु चिकित्सालय में ही पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रिय अधिकारी विनोद सिंह से ही इन बाबुओ ने रिश्वत मांगी थी। ऑफिस रिकॉड दुरुस्त करने, और एरियर, समयमान वेतनमान के आदेश देने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।