Breaking
14 Mar 2025, Fri

Breaking:ओरछा तहसीलदार के रीडर को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

...

सागर। निवाड़ी जिले के ओरछा में तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले को सागर लोकायुक्त पुलिस ने भूमि नामांतरण के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्यवाही लोकायुक्त के सागर एसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन में बनी ट्रैप टीम ने की है।

लोकायुक्त कार्यालय से यशभारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामनगर तहसील ओरछा जिला निवाड़ी निवासी 38 वर्षीय आवेदक महेश यादव पिता केशव दास यादव द्वारा लोकायुक्त सागर एसपी रामेश्वर यादव को दी शिकायत में कहा गया कि आवेदक की कृषि भूमि के नामांतरण पर मिले स्टे आर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने के एवज में तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले द्वारा 50,000रू की मांग की जा रही है।

प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गठित ट्रैप दल ने ओरछा के तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले को 50 हजार रूपए की नगद राशि रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

 
इसे भी पढ़ें-  सुदर्शना क्लब महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया महिला सम्मान समारोह

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम